सहकारी फ़सली ऋण ऑनलाइन पंजीयन एवं वितरण योजना, 2019
वर्तमान में बैंक द्वारा सहकारी ऑनलाइन पंजीयन एवं वितरण योजना, 2019 के तहत जिले के किसानों को खरीफ की फसल हेतु ऋण वितरण किया जा रहा है। सहकारी बैंकों में इस वर्ष से अल्पकालीन फसली ऋण वितरण की व्यवस्था को ऑनलाइन किया जा चुका है। इसके अन्तर्गत किसानों का सबसे पहले अपने क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समिति में सदस्य होना तथा इसके बाद सहकारी ऑनलाइन पंजीयन एवं वितरण योजना, 2019 के तहत उनको इस हेतु बनाए गए सहकारी फसली ऋण पोर्टल पर अपना पंजीयन करवाना अनिवार्य है। पंजीयन उपरान्त शाखा द्वारा उनकी अधिकतम साख सीमा स्वीकृत की जाती है और दस्तावेजीकरण के उपरान्त निर्धारित प्रक्रिया के तहत उनको ऋण वितरण किया जाता है।
अभी तक बैंक द्वारा 90 प्रतिशत अनावधिपार सदस्यों को ऋण वितरण किया जा चुका है। बैंक में नये सदस्यों को भी ऋण वितरण किया जा रहा है।
अतः सहकारिता फसली ऋण से अभी तक वंचित किसानों से अनुरोध है कि वे अपने क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों की सदस्यता ग्रहण करें तथा साथ ही अपने क्षेत्र की कोटा सैन्ट्रल को-ओपरेटिव बैंक लि0, कोटा की शाखा में अपना बचत खाता खुलवायें । इसके उपरान्त सहकारी फसली ऋण पोर्टल पर अपना पंजीयन करवाकर अपनी अधिकतम साख सीमा बनवाये तथा दस्तावेजीकरण के उपरान्त सहकारी फसली ऋण वितरण का लाभ उठाये।
|