CCB Kota

दी कोटा सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, कोटा की स्थापना 1 फरवरी 1927 को हुयी थी। पूर्व में इस बैंक का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण हाड़ौती क्षेत्र में फैला हुआ था। किन्तु बाद में झालावाड़ तथा बून्दी में नये केन्द्रीय सहकारी बैंकों का गठन हो जाने के फलस्वरुप बैंक का कार्यक्षेत्र कोटा एवं बारां राजस्व जिले तक दिनांक 10.03.07 तक रहा। दिनांक 11.03.07 से बारां केन्द्रीय सहकारी बैंक का गठन होने के पश्चात् वर्तमान में बैंक का कार्यक्षेत्र मात्र कोटा जिला है। वर्तमान में बैंक की कोटा जिले में 11 शाखायें कार्यरत हैं। सभी शाखाओं के माध्यम से बैंक कोटा जिले की जनता की सेवा कर रही है।

बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 (ओ) के साथ पढ़ी जाने वाली धारा 22 (1) के अन्तर्गत भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक को लाइसेन्स प्रदान किया गया है। बैंक का सीआर.ए.आर. वर्तमान में 9.77 प्रतिशत है।

बैंक की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी निम्न प्रकार है।

1- सदस्यता एवं हिस्सा राशि:- 31.03.2017 को बैंक की सदस्यता निम्न प्रकार है।

1. राज्य सरकार - 1
2. पैक्स - 137
3. क्रय विक्रय सह0स0 - 5
4. अन्य समितियां - 346
    योग - 489

बैंक अपनी अधिकतर ऋण गतिविधि इन्हीं संस्थाओं के माध्यम से संचालित करती है, ये संस्थायें मुख्य रुप से कोटा जिले के कृषकों को फसली ऋण उपलब्ध कराती हैं तथा कृषि आदानों का वितरण करती है। 66 सहकारी समितियां उपभोक्ता वस्तुऐं, मुख्यतः नियन्त्रित मूल्य की वस्तुओं का व्यवसाय भी करती है। दिनांक 31.03.2017 को बैंक की कुल हिस्सा राशि 35.84 करोड़ रू. है, जिसमें राज्य सरकार का अंशदान 5.81 करोड़ रू. है।

2- अमानत- दिनांक 31.03.2017 को बैंक की अमानतें 398.35 करोड़ है जिनका वर्गीकरण निम्न प्रकार है-
1 चालू एवं सैंविग्स बैंक - 128.97 करोड़ रू.
2  फिक्स डिपोजिट - 269.38 करोड़ रू.
योग - 398.35 करोड़

कम दर की अमानतें कुल अमानतों का 32.37%है। अमानतों को आकर्षित करने के लिए नई योजनायें जनता के लिए जारी की जा रही है।
 
3- अमानतों एवं ऋणों पर ब्याज दरः- वर्तमान में सैविंग्स बैंक पर 4.00% ब्याज दर तथा मियादी अमानतों की अधिकतम ब्याज दर 7.00% है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अधिक ब्याज दिया जाता है तथा ग्राम सेवा सहकारी समितियों में संचालित मिनी बैंकों को अमानत पर 0.25% अधिक ब्याज दिया जाता है। बैंक द्वारा समय पर चुकारा करने वाले किसानों को ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है।